09454812297, 07905610296

About Us

लालजी डिग्री कॉलेज

विश्व के प्रायः सभी देशों में धर्म , संस्कृति एवं अपनी राष्ट्रीयता का ज्ञान छात्रों को कराना , उनके शिक्षा कार्यक्रम का महत्वपूर्ण अंग है । गाँवों और पिछड़े हुए चित्रों में भी उच्च शिक्षा का साधन हो इसी लक्ष की पूर्ति के लिए लालजी डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई । गरीब, मेधावी, साधनहीन छात्र/छात्राओं जो दूरस्थ विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने में असमर्थ हैं के प्रतिभा को निखारकर देश के नवनिर्माण एवं राष्ट्रहित में तैयार करना इस महाविद्यालय का उद्देश्य है । महाविद्यालय चरित्र निर्माण उच्च - स्तरीय ज्ञान प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। अपने शाश्वत धर्म , संस्कृति , नीति एवं राष्ट्रीयता की शिक्षा को व्यवस्था में प्रमुख स्थान देने की आवश्यकता है । हमारे पूर्वजों ने ज्ञान - विज्ञान के विभिन्न छेत्रों में मानवता के विकास के लिए अद्वितीय योगदान किया है - यह जानकारी अपने छात्र - छात्राओं को देते हुए उनमे गौरवभाव एवं आत्मविश्वास जाग्रत करने की आवश्यकता है ।

Lalji Degree College

महाविद्यालय में शिक्षा का उद्देश्य किशोरों एवं तरुणों को उपाधियों से विभूषित कर देना मात्र नहीं हैं , वरन् राष्ट्र हेतु एक सर्वथा योग्य नागरिक का निर्माण करना है। इस पुनीत कार्य में विद्यार्थियों/शिक्षार्थियों तथा अभिभावकों को भी हमारे साथ पूर्ण सहयोग करना है । हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है की इस सम्मिलित प्रयास की परिणति अत्यंत मूल्यप्रद शिक्षाप्रद नैतिक एवं सुखद होगी ।

महाविद्यालय रायबरेली - अमेठी मार्ग पर परशदेपुर से ५ किमी. आगे ननौती प्रतापगढ़ से पहले नयाकोटा बारा ग्राम में स्थित है । महाविद्यालय का विशाल भव्य भवन है जिसमे छात्र/छात्राओं हेतु यथेष्ट समुचित सुविधाओं की परिणति है । इससे उच्च शिक्षा के अभाव को दूर करने हेतु सुयोग्य छात्र/छात्राओं की उत्कृष्ट शिक्षा हेतु यु . जी . सी . अर्हता धारक विश्वविद्यालय से अनुमोदित सुयोग्य शिक्षकों द्वारा स्नातक (कला) स्तर की शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र को शिक्षित विकसित एवं गौरवशाली बनाने का लक्ष्य है ।



Student Strengths


सत्र बी ० ए ० प्रथम वर्ष बी ० ए ० द्वितीय वर्ष बी ० ए ० तृतीय वर्ष कुल छात्र की संख्या
2015 451 292 289 1032
2016 290 390 281 961
2017 420 207 320 947
2018 368 363 199 930
2019 277 185 169 631

If you Have Any Questions Call Us On 09454812297