About Us
- Home
- Current: About Us
लालजी डिग्री कॉलेज
विश्व के प्रायः सभी देशों में धर्म , संस्कृति एवं अपनी राष्ट्रीयता का ज्ञान छात्रों को कराना , उनके शिक्षा कार्यक्रम का महत्वपूर्ण अंग है । गाँवों और पिछड़े हुए चित्रों में भी उच्च शिक्षा का साधन हो इसी लक्ष की पूर्ति के लिए लालजी डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई । गरीब, मेधावी, साधनहीन छात्र/छात्राओं जो दूरस्थ विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने में असमर्थ हैं के प्रतिभा को निखारकर देश के नवनिर्माण एवं राष्ट्रहित में तैयार करना इस महाविद्यालय का उद्देश्य है । महाविद्यालय चरित्र निर्माण उच्च - स्तरीय ज्ञान प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। अपने शाश्वत धर्म , संस्कृति , नीति एवं राष्ट्रीयता की शिक्षा को व्यवस्था में प्रमुख स्थान देने की आवश्यकता है । हमारे पूर्वजों ने ज्ञान - विज्ञान के विभिन्न छेत्रों में मानवता के विकास के लिए अद्वितीय योगदान किया है - यह जानकारी अपने छात्र - छात्राओं को देते हुए उनमे गौरवभाव एवं आत्मविश्वास जाग्रत करने की आवश्यकता है ।

महाविद्यालय में शिक्षा का उद्देश्य किशोरों एवं तरुणों को उपाधियों से विभूषित कर देना मात्र नहीं हैं , वरन् राष्ट्र हेतु एक सर्वथा योग्य नागरिक का निर्माण करना है। इस पुनीत कार्य में विद्यार्थियों/शिक्षार्थियों तथा अभिभावकों को भी हमारे साथ पूर्ण सहयोग करना है । हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है की इस सम्मिलित प्रयास की परिणति अत्यंत मूल्यप्रद शिक्षाप्रद नैतिक एवं सुखद होगी ।
महाविद्यालय रायबरेली - अमेठी मार्ग पर परशदेपुर से ५ किमी. आगे ननौती प्रतापगढ़ से पहले नयाकोटा बारा ग्राम में स्थित है । महाविद्यालय का विशाल भव्य भवन है जिसमे छात्र/छात्राओं हेतु यथेष्ट समुचित सुविधाओं की परिणति है । इससे उच्च शिक्षा के अभाव को दूर करने हेतु सुयोग्य छात्र/छात्राओं की उत्कृष्ट शिक्षा हेतु यु . जी . सी . अर्हता धारक विश्वविद्यालय से अनुमोदित सुयोग्य शिक्षकों द्वारा स्नातक (कला) स्तर की शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र को शिक्षित विकसित एवं गौरवशाली बनाने का लक्ष्य है ।
Student Strengths
सत्र | बी ० ए ० प्रथम वर्ष | बी ० ए ० द्वितीय वर्ष | बी ० ए ० तृतीय वर्ष | कुल छात्र की संख्या |
---|---|---|---|---|
2015 | 451 | 292 | 289 | 1032 |
2016 | 290 | 390 | 281 | 961 |
2017 | 420 | 207 | 320 | 947 |
2018 | 368 | 363 | 199 | 930 |
2019 | 277 | 185 | 169 | 631 |