Admission
- Home
- Current: Admission
प्रवेश नियमावली
- आवेदक पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र/सभी वांछित अंक पत्रों , प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ महाविद्यालय कार्यालय में जमा करें ।
- बी . ए. प्रथम वर्ष में सीटें निर्धारित हैं , इनके भर जाने के उपरांत कोई भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा । अतः आवेदकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अंतिम निर्धारित तिथि की प्रतीक्षा न करें ।
- विश्वविद्यालय / महाविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि के उपरांत प्रवेश संभव नहीं होगा ।
- सत्रारम्भ के पश्चात यदि कोई छात्र / छात्रा प्रवेश लेगा तो उसे सत्रारम्भ से महाविद्यालय द्वारा निर्धारित सभी शुल्कों का भुगतान करना होगा ।
- प्रवेश आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रपत्र संलग्न होंगे -
(क) हाईस्कूल एवं इंटर के अंकपत्रों व प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि । (ख) स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी . सी.) की मूलप्रति ।
(ग) अनुसूचित जाती / जनजाति / पिछड़ी जाती के अभ्यर्थी तहसीलदार / जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त जाती प्रमाण पत्र की मूलप्रति ।
(घ) राज्य के बाहर अभ्यर्थी प्रवजन (माइग्रेशन) प्रमाण पत्र की मूलप्रति संलग्न करे ।
(ड़) आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर छ: फोटो अवश्य चस्पा करें । बिना फोटो के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा । - महाविद्यालय की प्रवेश समिति द्वारा नियमानुसार प्रवेश दिया जायेगा ।
- प्रवेश समिति को यह अधिकार होगा कि बिना कोई कारण बताए किसी भी आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दे और प्रवेश सम्बन्धी नियमो में समय - समय पर परिवर्तन करें ।
- 8. अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र प्रवेश समिति द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
मह्त्वपूर्ण सूचना
- प्रवेश आवेदन पत्रों का वितरण एवं जमा
- समय : पूर्वाह्न 10 बजे से सायं 4 बजे तक
- स्थान : महाविद्दालय कार्यालय
अनुशासन
महाविद्यालय में अनुशासन स्थापित करने का दायित्व प्राचार्य का है । वे यह अधिकार अनुशासनाधिकारी तथा अन्य उपयुक्त व्यक्तियों को सौंप सकते हैं । छात्र / छात्राओं को अनुशासन सम्बन्धी निम्न बातों को सदैव ध्यान में रखना होगा
- महाविद्यालय के सभी छात्र / छात्राओं को परस्पर एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना रखनी होगी ।
- महाविद्यालय के प्रत्येक शिक्षक , अधिकारी , कर्मचारी , अतिथि के प्रति हर विद्यार्थी को समादर की भावना रखनी होगी तथा किसी भी प्रकार से उनकी मानहानि नहीं करनी होगी ।
- अनुशासनाधिकारी या महाविद्यालय के किसी अन्य अधिकारी या प्रवक्तागण की मांग पर विद्यार्थी को अपना परिचय -पत्र दिखाना अनिवार्य होगा ।
- महाविद्यालय के किसी अवांछित क्रिया कलाप के विरुद्ध कार्यवाही विद्यार्थी को सीधे अपने हाथ में न लेकर उसकी रिपोर्ट कार्यालय में करनी होगी ।
- अनुशासनिक कार्यवाही का अंतिम निर्णय प्राचार्य के अधिकार में है ।
- महाविद्यालय में पान , मसाला , धूम्रपान पूर्णतया वर्जित है ।
If you Have Any Questions Call Us On 09454812297
Contact Us
Quick Links
Useful Links
Our Location
© Copyright 2019. "Lalji Degree College" All rights reserved. Developed by EYE WEB SOLUTION PVT. LTD.