09454812297, 07905610296

Fee Structure

Fee Structure


  1. किसी भी दशा में प्रवेश के समय जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जायेगा ।
  2. प्रत्येक विद्यार्थी को पुरे सत्र का शुल्क एक मुश्त प्रवेश के समय ही जमा करना होगा ।
  3. विशेष परिस्थितिवश जो प्रवेशार्थी पूर्ण शुल्क प्रवेश क समय जमा करने में सक्षम नहीं होंगे को प्राचार्य की अनुमति से दो किश्तों में शुल्क जमा कर सकते हैं ।
  4. किसी भी दशा में ३१ दिसंबर तक या उसके पूर्व निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा अन्यथा प्राचार्य द्वारा निर्धारित दण्ड शुल्क दण्ड के साथ जमा करना होगा । शुल्क न जमा करने की स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी ।
  5. विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक निर्धारित शुल्क में बढ़ोतरी होने पर बढ़ी हुई शुल्क देना अनिवार्य होगा ।
  6. महाविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क में अर्धवार्षिक परीक्षा शुल्क सम्मिलित है ।

पठन पाठन


  1. प्रवेश कार्य संपन्न होने के बाद अथवा महाविद्यालय द्वारा यथा समय घोषित तिथि से पठन - पाठन का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा । इस हेतु सुयोग्य प्राचार्य एवं प्रवक्तागण महाविद्यालय में नियुक्त हैं ।
  2. 75 प्रतिशत से कम उपस्थित वाले छात्र / छात्राए वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित हो जायेंगे ।

अर्धवार्षिक परीक्षा


विश्वविद्यालय ने व्यवस्था दी है कि अर्धवार्षिक परीक्षा में सम्मिलित न होने वाले छात्र / छात्रा वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे । अतः सभी छात्र / छात्राओं को अर्धवार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा अन्यथा नाम काट दिया जायेगा ।

नोट - अर्धवार्षिक / वार्षिक परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पूर्व प्रवेश पत्र लेना अनिवार्य होगा ।

क्रम सं० प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तृतीय वर्ष
1. 2950/- 3750/- 3950/-

If you Have Any Questions Call Us On 09454812297