09454812297, 07905610296

Facilities

पुस्तकालय वाचनालय -

महाविद्यालय में स्थित पुस्तकालय आधुनिक पुस्तकों से समृद्ध है । यहाँ पर विभिन्न विषयों की उच्चकोटि की पुस्तकों का वृहद संग्रह है । विशेष सुविधाये - महाविद्यालय में छात्र / छात्राओं के लिए कम्प्यूटर शिक्षा एवं अंग्रेजी बोलने ( इंग्लिश स्पीकिंग ) के कोर्स की व्यवस्था की जायेगी ।

विषय पुस्तकों की संख्या
1 हिंदी साहित्य 287
2 राजनीति विज्ञान 110
3 अंग्रेजी साहित्य 173
4 शिक्षा शास्त्र 123
5 समाज शास्त्र 128
6 संस्कृत 267
7 प्राचीन भारतीय इतिहास 150

छात्रवृत्ति आवेदन पत्र -

महाविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेगा । समय के अंदर अनुसूचित जाति / जनजाति / पिछड़ी जाति / अल्पसंख्यक / मान्य आय सीमा में आने वाले सामान्य छात्र / छात्राओ को छात्रवृत्ति फार्म सम्पूर्ण सूचनाओं सहित तीन प्रतियों में जमा होगा ।


क्रीड़ा परिषद-

महाविद्यालय के परिसर में एक विशाल क्रीड़ा स्थल है जहाँ पर विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार के खेलों के साधन उपलब्ध हैं । खेलकूद / क्रीड़ा का प्रबंध प्राचार्य के निर्देशन में एक क्रीड़ा परिषद द्वारा किया जायेगा ।


24x7 बिजली की सुविधा-

महाविद्यालय के परिसर में 24x7 बिजली की सुविधा है । जनरेटर सुविधा उपलब्ध है।


24x7 पानी की सुविधा-

महाविद्यालय के परिसर में 4x7 पानी की सुविधा है ।


Activities

My Blog post

भारत का स्वतंत्रता दिवस - 15 अगस्त

भारत हर साल आजादी का जश्न 15 अगस्त को मनाता है. स्वतंत्रता दिवस देश भर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. स्वतंत्रता दिवस पर हर साल भारत के प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराते हैं. 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों ने देश के शासन की कमान को भारीतयों को सौंप कर देश को स्वतंत्रत घोषित किया था. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है भारत की आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख ही क्यों चुनी गई थी? दरहसल, ब्रिटिश संसद ने लॉर्ड माउंटबेटन को 30 जून 1948 तक भारत की सत्‍ता भारतीय लोगों को ट्रांसफर करने का अधिकार दिया था. लॉर्ड माउंटबेटन को साल 1947 में भारत के आखिरी वायसराय के तौर पर नियुक्त किया गया था. माउंटबेटन ने ही भारत की आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख चुनी थी.






My Blog post

भारत का गणतंत्र दिवस - 26 जनवरी

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है. 1950 में 26 जनवरी (26 January) के दिन ही भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था. 26 जनवरी 1950 को सुबह 10.18 बजे भारत एक गणतंत्र बना. इस के छह मिनट बाद 10.24 बजे राजेंद्र प्रसाद ने भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. इस दिन पहली बार बतौर राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बग्गी पर बैठकर राष्ट्रपति भवन से निकले थे. इस दिन पहली बार उन्होंने भारतीय सैन्य बल की सलामी ली थी. पहली बार उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था. बता दें कि एक स्वतंत्र गणराज्य बनने के लिए संविधान को 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया. डॉ. भीमराव आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे. डॉ भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में हमारे देश का संविधान लिखा गया, जिसे लिखने में पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे. बता दें कि पूर्ण स्वराज दिवस (26 जनवरी 1930) को ध्यान में रखते हुए भारतीय संविधान 26 जनवरी को लागू किया गया था. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति तिरंगा फहराते हैं और हर साल 21 तोपों की सलामी दी जाती है.

If you Have Any Questions Call Us On 09454812297